अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के महात्मा फुले शिक्षण संस्थान में आयोजित भारतीय दलित साहित्य अकादमी की महत्वपूर्ण बैठक में तेजी से उभरते नेता बच्चा पासवान की हत्या की निंदा की गई तथा हत्यारो की अविलंब गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रायल मुकदमा चला कर सजा देने की मांग की गई । महिला सेल की जिलाध्यक्ष अलीशा सिंनहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री ने कहा कि अपराधियों का मनोबल ऊंचा है, न्याय में विलंब होना मुख्य कारण है। बैठक में श्रीराम पासवान , हीरामुनि पासवान ने हत्या की तीव्र निंदा की। जागाराम शास्त्री ने कहा कि आदापुर स्थित श्यामपुर में युवा सम्राट बच्चा पासवान के निर्मम हत्या के शिकार हो जाने पर उनके परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में मैने आश्वासन दिया तथा जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से पचास लाख रुपए परिजनों को देने के साथ साथ परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने की की मांग की है । उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि अगर अविलंब मृतक परिवार को राहत नहीं दिलाई गई तो दलित साहित्य अकादमी बड़ा आंदोलन आरंभ करेगा।
58