अशोक कुमार
मोतिहारी : अगस्त क्रांति एवं स्वतंत्रता दिवस पर पूर्वी चंपारण जिला स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा आरंभ अभियान चलो स्वतंत्रता सेनानी के द्वार टीम में हैं जिला अध्यक्ष श्री किशोर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष अमिता
निधि मेघना मिश्रा,श्री गुप्ता जी, किशोरी लाल,संजय सत्यार्थी राजेश अस्थाना एवं अन्य लोग हैं। टीम को रवाना करते समय अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव अशोक वर्मा ने कहा कि 1000 वर्ष की गुलामी ऐसे ही नहीं मिल गई हजारों लाखों सेनानियों ने अपनी जीवन को कुर्बान कर दी। आजादी के 75 वर्ष बाद आज सभी सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित होना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं हो सका। काफी सेनानी परिवार अभी अभाव में जी रहे हैं ऐसे लोगों को सरकार द्वारा सर्वे करा कर आर्थिक सहयोग करना चाहिए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार इंतजारुल हक ने कहा कि जिस देश ने अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और सम्मान दिया उस देश ने हमेशा हीं ऊंचाई को प्राप्त किया है।आजादी की लड़ाई लड़ने में सभी धर्म जाति और वर्ग के लोग थे सभी का योगदान रहा था। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष एवं नेतृत्व करता श्रीकिशोर पांडे ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जिन लोगों ने भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया सभी का ऋण तभी उतरेगा जब उनके परिकल्पना का राष्ट्र निर्माण हम करेंगे। गिरती कला के दौर में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के कंधे पर आज बडी जिम्मेदारी है और हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तथा सेनानी परिवार के हर दुख तकलीफ में हम उनके साथ खड़े रहेंगे एवं हर तरह से सरकारी सहयोग दिलाने का प्रयत्न करेंगे।
मंगलवार को जिन सेनानियों के दरवाजे तक यात्री पहूंचे उनमे बृजनंदन शर्मा, नंद लाल सिंह पूर्व विधायक ,बीजबनी घोडासहन के जानकी राम,पुरनहिया के रामचंद्र शरण, वासुदेव प्रसाद चंपारणी आदि मुख्य रूप से है। इसके द्वार पर टीम के सदस्य तिरंगा लिए हुए पहुंचे और दिवंगत सेनानी को याद किया तथा उनके संघर्ष त्याग और बलिदान के गाथा को आम जनों को सुना कर पुरानी याद को ताजा किया ।
