भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित

4 Min Read
 पटना, आज का कार्यक्रम भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित है और उद्यमिता संस्थान उत्तर प्रदेश के द्वारा बिहार में आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार के जल, थल और वायु सेना में काम कर रहे कर्मियों को उनके रिटायर होने के पहले विभिन्न कुशलता से परिपूर्ण कर उस उद्यमी बनाने का है । आज आस्ट्रिक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में शुरुआत हो रहा है। आर्मी दानापुर बिहार और झारखंड के पूर्व सैनिक वेल्फेयर को देख रहे हैं और अभी मौलाना मजरूल हक़ के रजिस्ट्रार और है सैनिक वेल्फेयर के पूर्व देखभाल कर रहे हैं बिहार के सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल प्रमोद कुमार ने इन सैनिक को रिटायर होने के बाद अपनी यात्रा के बारे में बताया । उत्तर प्रदेश उद्यमिता संस्थान के उप निदेशक श्री विनोद शुक्ला ने उपस्थित अधिकारी, आस्ट्रिक के निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार, कौशल एडवाइज़र श्री संजय रंजन की सराहना की और कार्यक्रम का आरंभ किया।कौशल एवं उद्यमिता से संबंधित विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे हैं सरकार के कार्यक्रम से इन लोगो के लिया एक प्रयास है और यहाँ पर एक से सोलर प्लेट इंस्टॉलेशन और रख रखाव और मेंटेनेंस से जुड़ी विभिन्न आयाम को जोड़ो जाएगा।
आने वाले दिनों में सोलर बढ़ती हुई ज़रूरतों, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र काम आने की उम्मीद के साथ साथ जनता और उद्यमिता के क्षेत्र में के लिए तैयार किया जाएग । यह समय कि माँग है एवं आज की ज़रूरत है हमें उम्मीद है इस सोलर की माँग में अभी काफ़ी रिक्तियां भी होगी । जनता को इन पर काफ़ी विश्वास होता है इस क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न सुदूर गाँव, देहातों में काम करेंगे । सरकारी क्षेत्र में काम आने की उम्मीद साथ ही साथ जनता के क्षेत्र में योगदान दे सकते हैं । हमने पूर्ण उम्मीद है कि यह 3 महीने का कुशल बनाने का कार्यक्रम में इस संस्थान काम करेंगे और आने वाले दिनों में इनकी नया मक़ाम हासिल करेंग ।
आस्ट्रिक ग्रुप के फाउंडर श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में आस्ट्रिक ग्रुप का विज़न एवं मिशन बताते हुए बिहार के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई एवं अपनी सहयोगी कंपनियों को भी अवसर प्रदान किया की वो बिहार की शिक्षा वयवस्था की सुधार की दिशा में बेहतर से बेहतर तकनीक का उपयोग कर यहाँ के युवाओं को लाभान्वित करें। दुनिया तेज़ी से बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,  सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, नेट्वर्क, साइबर सिक्यूरिटी,   ब्लॉकचेन,  डिजिटल  सिक्यूरिटी की ओर अग्रसर है, हमें कदम से कदम मिलकर चलने की ज़रूरत है।
आस्ट्रिक ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अजय कुमार सिंह एवं कौशल निदेशक श्री संजय रंजन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर फैकल्टी  श्री आनंद कृष्णा, ने शामिल होकर समारोह को सफल बनाया और हमारे प्रयासों का समर्थन किया।
17
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *