ब्रह्माकुमारीज के नेशनल कांफ्रेंस 2023 में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगी बीके सूर्य व मीडिया विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके शांतनु  विद्या वाचस्पति सम्मान से विभूषित किए गए।     

2 Min Read
अशोक वर्मा 
आबूरोड- राजस्थान : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आबू रोड़ ,शांतिवन के कांफ्रेंस सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हिंदी सेवी संस्था विक्रमशिला हिंदी विद्या पीठ द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर वरिष्ठ राजयोगीबीके सूर्य तथा ब्रह्माकुमारीज मिडियाविंग के नेशनल कॉर्डिनेटर राजयोगी बीके शांतनु को उनके हिंदी के प्रति विशेष योगदान के लिए विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से विभूषित किया गया ।विद्यापीठ के उपकुलसचिव डॉ श्रीगोपाल नारसन ने वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदी ,बीके सत्येंद्र भाई,बीके रूपेश भाई , फ़िल्म सिटी मुंबई के मैनेजर रहे ओमवीर सैनी,डॉ पर्मेद्र देशवाल,केपी चंदेल व अनिल पुंडीर की गरिमामयी उपस्तिथि में  उन्हें शाल व उपाधि प्रमाण पत्र देकर मीडिया कांफ्रेंस में आए 15 सौ मीडियाकर्मियों व ब्रह्माकुमारीज भाई बहनों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ राजयोगी बीके सूर्य विश्वख्यातिलब्ध मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में हिंदी भाषा मे आध्यात्मिक ईश्वरीय ज्ञान व जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जाने जाते है ,जबकि राजयोगी बीके शांतनु ने अहिंदी भाषी क्षेत्र उड़ीसा से होकर भी ब्रह्माकुमारीज में आकर मिडियाविंग के नेशनल कॉर्डिनेटर के रूप में हिंदी की सेवा की ।विद्यापीठ के उपकुलसचिव श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’, कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ शाह की अनुशंसा पर पीठ की अकादमी परिषद ने  यह मानद उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया है,जिसे विद्यापीठ की ओर से उन्हें आज प्रदान की गई है।उन्होंने विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के स्वर्णिम इतिहास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सन 8 सौ ईसवी में स्थापित यह विद्यापीठ सबसे पुरातन है,जो आज भी विश्व स्तर पर हिंदी की अलख जगा रही है और हिंदी सेवियों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर बीके सूर्य व बीके शांतनु ने विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ  द्वारा उंक्त सम्मान देने के लिए आभार प्रकट  किया और विद्यापीठ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन बीके सुधीरभाई ने किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से पधारे उत्कृष्ट कलाकारों ने बड़ा ही मनमोहक प्रस्तुति दी।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *