मिशन अन्नपूर्णा  साप्ताहिक मुफ्त भोजन वितरण ने पूरा किया 85 वां आयोजन

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : संवेदनहीनता के वर्तमान दौर में जरूरतमंदों के लिए सहारा बन कर  मिशन अन्नपूर्णा  मुफ्त भोजन वितरण का 85 वां आयोजन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर  किया गया जहां जरूरतमंदों, बेसहारा, विकलांगों, टेंपो चालक ,रिक्शा चालक ,रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच निशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ ताइक्वांडो एसोसिएशन संघ के जिला महासचिव राजेश कुमार और हिंदी बाजार व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:00 बजे देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा यह सेवा अनवरत रूप से जारी है। इस सेवा के सहयोगी राजेश कुमार ने कहा कि भूखे को भोजन करना सबसे बड़ी मानव सेवा है। इतने लंबे समय से नगर में चलाए जा रहे  मिशन अन्नपूर्णा रसोई का अब लोगों को शनिवार को इंतजार,रहता है। सेवा कार्य में भाग लेने के बाद सभी सेवको को आत्मिक संतुष्टि ,मिलती है।भोजन का काउंटर समय पर लगने से सभी को काफी सहुलियत रहती है। ,वही हिंदी बाजार व्यावसायिक संख्या अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने भोजन वितरण के अवसर पर कहा कि भोजन करने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर जो सुकून और खुशी देखने को मिली उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है । महिला पुरुष बच्चे सभी  पंक्तिबद्ध होकर शांतिपूर्वक भजन स्वीकार  किये। संस्था में सेवा देने वाले सभी सदस्यो को उन्होंने बधाई दी।  आज के आयोजन को सफल बनाने में विनोद जालान ,राजेंद्र जालान, राम भजन ,अक्षय कुमार, विक्की कुमार और रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार आदि लोग मुख्य रूप से थे ।
29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *