अशोक वर्मा
मोतिहारी : विगत 20 वर्षों से संभावित भूकंप पर शोध करने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं आपदा प्रबंधन पटना के सदस्य उमेश कुमार वर्मा ने भूकंप की संभावना पर किए नए शोध के आधार पर पर आगामी 15 दिनों के अंदर विश्व के विभिन्न भागों में आने वाले भूकंप की सूची जारी की है।गौर तलब है कि इनके द्वारा अब तक किए गए भूकंप की भविष्यवाणियां 80% तक सफल रहे हैं। इनकी विशेष योग्यता ,प्रतिभा एवं शोध क्षमता को देखते हुए बिहार सरकार ने इन्हें आपदा प्रबंधन में नियुक्त किया है ।
उमेश प्रसाद वर्मा पीएसडीएमए भूकंप सलाहकार द्वारा अगले 15 दिनों के लिए तिथि वार जारी भूकंप की सूची इस प्रकार है । 20 सितंबर तक नॉर्दर्न चीन 6.1, रसिया 6.2 , जापान6.3, एम, ताइवान 6.5 एवं म्यांमार 6.1 की संभावना है।25 सितंबर तक यह आशंका एस्ट्रो जिओ फिजिकल मॉडल के आधार पर है।
37