डेंगू एवं चिकनगुनिया को लेकर हुई बैठक

3 Min Read
  •  निजी प्रयोगशाला के चिकित्सकों के द्वारा अपनी स्थिति से अवगत कराया गया 
मोतिहारी। डेंगू एवं चिकनगुनिया के संभावित / प्रतिवेदित मरीजों की जाँच, उपचार एवं प्रबंधन के साथ निरोधात्मक कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग, आई एम ए तथा निजी प्रयोगशाला के चिकित्सकों के साथ एक समन्वय बैठक स्थानीय आई एम ए भवन में हुई। डॉ अंजनी कुमार, सिविल सर्जन, पूर्वी चम्पारण व  आई एम ए के जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण की संयुक्त अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के तत्वावधान में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न चिकित्सकों के साथ निजी प्रयोगशाला के चिकित्सकों के द्वारा अपनी स्थिति से अवगत कराया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार,  जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एस सी शर्मा तथा सहायक वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार के द्वारा सभी चिकित्सकों, निजी नर्सिंग होम संचालकों एवं निजी प्रयोगशाला से अपील की गयी कि डेंगू के संभावित मरीज अगर आपके संस्थान में आते हैं तो उनकी जॉच अगर रैपिड टेस्ट किट से करने पर अगर पॉजिटिव आता है तो उसका स्थानीय सदर अस्पताल, मोतिहारी में कन्फर्मटिव एलिसा टेस्ट काराकर उसे डेंगू पॉजिटिव कन्फर्म कराया जाना आवश्यक है।
पॉजिटिव मरीज की लाइन लिस्ट हो
सीएस ने कहा कि सभी रैपिड टेस्ट किट पॉजिटिव पेशेंट की लाइन लिस्ट मोबाइल नंबर के साथ ब्लड सैम्पल सदर अस्पताल को भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पॉजिटिव मरीजों की सूची जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय को ससमय प्रेषित करें। डा०आशुतोष शरण के द्वारा बताया गया कि अभी जो डेंगू के मरीज उनके अस्पताल में आ रहे हैं वे सभी बिहार से बाहर यथा- कोटा, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि से हैं । डेंगू की ससमय जांच, उपचार एवं  बचाव आवश्यक है। रेडक्रॉस के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार एवं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ जी डी तिवारी द्वारा डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के लिये सहमति दी गयी ।
उक्त बैठक में जिला वरीय चिकित्सक डॉ जितेन्द्र नाथ गुप्ता, डॉ डी नाथ, डॉ सी बी सिंह, डॉ तबरेज अजीज, डॉ परवेज, डॉ टी पी सिंह, डॉ मंजर, डॉ राहुल राज, जिला महामारी विशेषज्ञ, एवं रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
16
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *