रक्सौल अनुमंडल संवाददाता एम० के० पांडेय : छौड़ादानो दरपा गांव के शहीद मदन प्रसाद की 47 वीं शहादत दिवस मनाई गयी!उक्त अवसर पर खेत मजदूरों एवं ग्रामीण गरीबो का प्रखंड- स्तरीय सम्मेलन भी हुआ!
शहीद मदन प्रसाद की प्रतिमा के समक्ष भारी संख्या मे ग्रामीण मजदूर, नौजवान, दलित-अतिपिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहुँच कर उनको श्रद्धांजलि दी।उपस्थित कामरेडो ने देश को बचाने और आजादी को बरकरार रखने के लिए वर्ष 2024में मोदी सरकार को हटाने का संकल्प लिया ।सभा मे
भाजपा की नफरती वाहिणी आरएसएस -बजरंग दल द्वारा हिंसा और दहशत फैलाकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा भड़काने की साजिश के खिलाफ एकजुट होकर गांव- गांव-मे आदोलन तेज करने का ऐलान हुआ।सभी ने देश तोडक साम्प्रदायिक संघी ताकतो से लड़ने की घोषणा की।शहीद गम्भीरा और मदन प्रसाद की शहादत की धरती से संघर्ष की आवाज बुलंद करने का सभी ने संकल्प लिया।
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन मे निम्न प्रस्ताव पारित हुआ,जिसमे
सर्वे के आधार पर जो गरीब जहां बसे है उन्हे वासगीत अधिकार दिया जाए, सभी भूमिहीन गरीबो को 5 डिसमिल वासगीत जमीन, वास आवास के संवैधानिक अधिकार की गारंटी,
मनरेगा मे 200दिन काम और 600रुपए प्रतिदिन की मजदूरी,
200यूनिट फ्री विजली-गरीबो का बकाया विजली माफ!
ग्राम पंचायतो मे अवस्थित स्वास्थ्य केन्द्रो पर इलाज की गारंटी हो,
समाज कल्याण फंड के तहत-वृद्धो विकलांगो -विधवाओं को प्रतिमाह 3000/-रूपय पेंशन दी जाए!
आरएसएस संघी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ पर प्रतिबंध लगाया जाय आदि मांग थी।
सम्मेलन को सम्बोधित-करने वालो मे भाकपा माले जिला सचिव -प्रभुदेव यादव,खेग्रामस जिला सचिव-जीतलाल सहनी, राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव यादव,किसान नेता महेंद्र पटेल, दिनेश्वर सिंह आदि थे।
सम्मेलन से 13 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव किया गया!सर्वसम्मती से उपेन्द्र सहनी सचिव और अतिउलाह मियां अध्यक्ष घोषित किए गए!
21