रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
बलिया सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जगदीशपुर बलिया में श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें महर्षि बाल्मिकी विद्या मंदिर मिश्रा कालोनी काजीपुरा, नागा जी सरस्वती शिशु मन्दिर मठ नागा जी भृगुआश्रम, प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल बटकटा बलिया तथा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जगदीशपुर बलिया नौनिहाल भै० बहनों ने प्रतिभाग किया ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आयोजित श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता की अध्यक्षता सरकारी अधितक्ता श्री विनय कुमार सिंह जी ने की। मुख्य अतिथि रूप में श्री कृष्णा पाण्डेय जी उपस्थित रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार जी उपस्थित रहें । बलिया विभाग के विभाग प्रचारक मान्नीय तुलसी राम जी ने मंच को सुशोभित किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश सिंह जी मंच पर उपस्थित रहें ।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ सरस्वती चरणों में पुष्पार्चन करके किया गया तत्पश्चात मन मोह रहे नौनिहाल श्री कृष्ण बाल रूप में सुसज्जित भैया बहनों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया निर्णायक मण्डल के लिए ये चुनाव अत्यन्त चुनौतीपूर्ण रहा । बहुत मन्थन के बाद निर्णायकों ने ये निर्णय लिया कि स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल बनकटा बलिया कि बहन तुही और भैया शिवाश राघव को राधा-कृष्ण के जोड़ी के रूप में प्रथम स्थान तथा कृष्ण रूप में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जगदीशपुर के भैया रूद्र कुमार प्रथम, भैया मौलिक नागा जी मठ भृगु आश्रम ने द्वितीय स्थान तथा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर की बहन अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय ने सभी प्रतिभागी भैया / बहनों को सात्वना पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया।अंत में माननीय अध्यक्ष जी ने सभी प्रतिभागी भैया / बहनों को आर्शीवचन प्रदान किया तथा वरिष्ठ आचार्य श्री अशोक मिश्र जी ने अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया । कार्यकम विद्यालय के सम्मस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या भगिनी ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया।
