बिहार : व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारी, एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

2 Min Read

सीतामढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मसाला व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना कन्हौली थाना क्षेत्र के भलुआहा और सोनबरसा थाना के बीच सरेह स्थित मुशहरनिया गांव के समीप की है। गोली लगने के बाद मसाला व्यवसायी सड़क पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और आननफानन में उन्हें सीतामढ़ी अस्पताल ले गये। अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। फिलहाल परिजनों ने मसाला व्यवसायी को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घायल मसाला व्यवसाय की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर महतो के पुत्र उमेश महतो (42) के रूप में की गई है।

सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम  
ग्रामीणों का कहना है कि तीन अज्ञात अपराधी नीले कलर के अपाची (बाइक) पर सवार थे। सुबह करीब 9:30 बजे मसाला व्यवसाय कन्हौली स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उमेश महतो का पीछा किया और बीच सरेह में उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही उमेश महतो जमीन पर गिर पड़े, फिर बाइक सवार अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दो गोली लगी है जिसमें एक गोली बायीं तरफ सीने में है।

खेत में काम कर रहे मजदूरों ने पहुंचाया अस्पताल 
घटनास्थल के आसपास के खेतों में मवेशियों के लिए चारा काट रही महिलाओं और मजदूर गोली की आवाज सुनकर उधर दौड़ पड़े। आननफानन में उनलोगों ने घायल उमेश महतो को ऑटो में लादकर अस्पताल ले गये। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दो गोली लगी है। फिलहाल सोनबरसा थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह और कन्हौली थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *