बिहार : स्कूल संचालक के बेटे पर नाबालिग छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मां करती थी निगरानी

3 Min Read

बिहार के एक विद्यालय संचालक के बेटे पर स्कूल की नाबालिग छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस घटना से आहत होकर छात्रा मानसिक रूप से बीमार हो गई है। परिजनों का कहना है कि इस घिनौने कार्य में विद्यालय संचालक भी शामिल है। परिजनों ने बताया कि आरोपी सुमित उर्फ सम्राट विश्वास जब छात्रा के साथ गलत काम करता था तो महिला शिक्षिका वहां आने जाने वाले अन्य लोगों पर निगरानी रखती थी।

ऐसे खुला मामला 
आरोपी युवक पहले भी कई लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है। पीड़िता के साथ निदेशक के पुत्र द्वारा वर्ष 2018 से ही यौन शोषण किया जा रहा था। छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि विद्यालय के पुस्तकालय के बगल वाले कमरे में ले जाकर उसका यौन शोषण करता था और महिला  मैडम कमरे के बाहर पहरेदारी करती थी। सालों से चल रहे यौन उत्पीड़न की खबर किसी को कानों कान नहीं लगी। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। फिर दोनों मां बेटी एक साथ सदर थाना पहुंची और विद्यालय संचालक के बेटे के खिलाफ आवेदन दिया। छात्रा की मां के आवेदन में चार साल से यौन शोषण कर अभियुक्त द्वारा वीडियो बनाने की बात कही गई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिक्षिका से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया है।

सोशल मीडिया पर पुलिस का किया विरोध 
पुलिस ने शिक्षिका को भी हिरासत में लिया था लेकिन उससे पूछताछ कर कुछ देर के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। महिला आरोपी को छोड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मिडिया के द्वारा पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने लगे। लोगों के विरोध के बाद अब पुलिस एक्शन में आई है और कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को आरोपी शिक्षिका से कड़ाई से पूछताछ करने का निर्देश दिया है। साथ ही शांति निकेतन शिक्षण संस्थान के निर्देशक अजीत कुमार विश्वास के पुत्र सुमित उर्फ सम्राट विश्वास के द्वारा पूर्व में किए गए कृत्यों की जांच के लिए भी निर्देश दिया है।

साक्ष्य संकलन करने का दिया निर्देश
डीआईजी शिवदीप लांडे ने लाइब्रेरी के बगल वाले कमरे को चिह्नित कर पूरा साक्ष्य संकलन करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिस समय यह घटना हुई थी उस समय लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच करने का आदेश दिया है। छात्रा की मां के आवेदन में अभियुक्त द्वारा वीडियो बनाने की बात दर्शाने पर संबंधित वीडियो प्राप्त कर उसे जब्त करने का भी निर्देश जारी किया गया है।

29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *