रिश्तेदार पर कांग्रेस नेता ने दिखाई दबंगई, पैर पकड़वाकर माफी मंगवाने का Video वायरल

3 Min Read

उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में कांग्रेस के एक नेता की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुरादाबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव अफसर अंसारी का है. वायरल वीडियो में वह फरमान नामक एक युवक से पैर पकड़वाकर माफी मंगवा रहे हैं. इस घटना से संबंधित एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फरमान का कालर पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर ले जा रहे हैं.

इस घटना को मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने देखा, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह अफसर अंसारी को रोक सके. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इन वीडियो को देखने के बाद मुस्लिम समुदाय के ही लोगों ने अफसर अंसारी की कड़ी भ्रत्सना की है. लोगों ने अफसर अंसारी को सलाह दी है कि वह जाकर युवक से माफी मांगे और अल्लाह से तौबा करें. वहीं अफसर अंसारी ने भी इस घटना पर अपनी सफाई दी है. कहा कि जिसे पीडित बताया जा रहा है, वह युवक उनका रिश्तेदार है और उसने बदतमीजी की थी, इसलिए उससे माफी मंगवाई गई.

पैर पकड़वाने की बात पर उन्होंने कि वह खुद भी इसके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने फरमान को ऐसा करने को कहा था. बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अफसर अंसारी की पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी का कार्यालय है, वह मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 52 की मौजूदा पार्षद हैं. कार्यालय में काफी लोग बैठे हैं. इतने में वसीम नाम का व्यक्ति जोर से कहता है कि पहले पैर पकड़े हो, दोबारा पकड़ो.

फिर वसीम किसी अन्य व्यक्ति को वीडियो बनाने के लिए कहा. वीडियो में कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी सिर पर टोपी लगाए किसी शहंशाह की तरह दोनों हाथ कमर पर बांध के खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि फरमान डरा सहमा हुआ है. बावजूद इसके, कांग्रेस नेता और वसीम नामक युवक उससे अफसर अंसारी और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों के पैर पकड़वाते हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भी कार्यालय में मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाए हैं और उसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

इस घटना के संबंध में पीड़ित युवक फरमान से बात करने की कोशिश की गई तो परिजनों ने उसे मीडिया के सामने नहीं आने दिया. बल्कि आकर मीडिया को बता दिया कि वह शहर से बाहर गया है. इस मामले में सूफी इस्लामिक बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य कशिश वारसी ने ऐसे लोगों को कट्टरपंथी बताते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेना चाहिए. ते हुए कांग्रेस नेता और उसकी पत्नी पर कार्रवाई करनी चाहिए।

29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *