मुजफ्फरपुर में नशेड़ी पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, 6 साल पहले हुई थी शादी

4 Min Read

मुजफ्फरपुर में नशेड़ी पति ने अपने पत्नी पर जान लेवा हमला किया है। पति नशे की हालत में अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के फाकुली ओपी का है।

बता दें कि जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के केसरामा गांव निवासी राजकुमार पासवान ने अपनी बेटी रानी कुमारी की शादी जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवाड़ा गोविंद निवासी मनोज पासवान के पुत्र विकाश पासवान से वर्ष 2017 में कराया था। शादी ने बाद रानी और विकास खुशी खुशी रह रहे थे। दो साल के बाद दो को एक बेटी हुई। उसके कुछ दिनों के बाद विकास नशा करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उसे शराब और नशे करने की लत लग गई। विकास नशे की हालत में अक्सर रानी के साथ मारपीट करता था। लेकिन वो लाज लज्जा के कारण सब कुछ सह कर अपने ससुराल में रह रही थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से विकास के प्रताड़ना से तंग आ कर अपने मायके केसरामा आ गई थी। मंगलवार की रात विकास अपने ससुराल पहुंचा। उसके रानी को बात करने के बुलाया।

जब रानी विकास से बात करने गई, दोनो के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। तभी विकास चाकू निकाला और रानी के शरीर पर हमला करना शुरू कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर विकास वहा से फरार हो गया। स्थानीय लोगो के द्वारा आनन फानन में रानी को कुढ़नी सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहा उसका प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता रानी ने बताया कि हम गाछी से लौट रहे थे। तभी विकास गाड़ी से आया। हमको बुलाया तो हम उसके पास में गए। वो बोला कि तुम घर चलोगी या नहीं ? हम बोले की चलेंगे। लेकिन जब 10 लोग फैसला करेगा, उसके बाद हम जाएंगे। उसके बाद वो लात से मार कर जमीन पर गिरा दिया और चाकू से मार दिया। वो बहुत पिता खाता है। सही से नहीं रहने देता है। इसीलिए हम ससुराल नहीं जाना चाहते है। हम दोनो के शादी का छह साल हो गया। एक चार साल की बेटी भी हैं।

पूरे मामले पर फकुली ओपी प्रभारी ने बताया कि एक युवक ने अपने पत्नी को चाकू मार दिया है। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला प्रतित हो रहा है। पुलिस को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
17
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *