उचकागाँव थाना परिसर में  ब्रह्माकुमारियों ने नशा नही करने की दिलायी गयी शपथ

3 Min Read
  • नशा लेने से सिर्फ नशेड़ी बर्बाद नहीं होते बल्कि उनके बाल बच्चे और पूरा परिवार बर्बाद होता है– बीके सुनीता 
अशोक वर्मा
मीरगंज गोपालगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय शाखा  द्वारा नशा एवं उसके दुष्प्रभाव के प्रति  जागरूकता अभियान चलाया गया।  नशा मुक्त, भारत अभियान, अंतर्गत आम लोगों को नशा से होने वाले तबाही बर्बादी से अवगत कराकर उन्हें नशा नहीं करने का संकल्प कराया गया । ब्रह्माकुमारियों द्वारा तंबाकू निषेध प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया । थाना परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा केंद्र की बहन बीके सुनीता, बीके उर्मिला ,बीके विनोद,बीके रूबी एवं  उचकागांव थाना प्रभारी सुभाष कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद  ने दीप प्रज्वलित कर  किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारियों द्वारा तंबाकू एवं अन्य व्यसनों के प्रति लोगों को जागरूक करने का  प्रयास अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, शराब या किसी भी प्रकार के व्यसन से  कैंसर सहित अनेक प्रकार के असाध्य रोग होते हैं जिससे खुद के साथ परिवार एवं समाज को भी दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं।वही मीरगंज सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनिता बहन ने कहा कि व्यसन हमारे समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा हैं। नशे की लत देश के युवा पीढ़ी के ऊर्जा को नष्ट कर उनकी शक्तियों को विध्वंस की ओर मोड़ रही है जिसके कारण समाज में दिन-प्रतिदिन अपराध और अनैतिक कार्यो  में वृद्धि हो रही है। दुर्घटनाओं का बहुत बड़ा कारण व्यसन ही है, इसलिए हमें नशा से दूर रहना चाहिए । वही गोपालगंज सेवा केंद्र ब्रह्माकुमारी बीके उर्मिला बहन ने  तंबाकू ,सिगरेट, शराब, आदि के सेवन से होने वाली बीमारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उक्त अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने उपस्थित तमाम लोगों से व्यसन नहीं लेने का संकल्प कराया । पर्यावरण संरक्षण के विषय पर बहनो  ने बताया कि अब प्रकृति से छेड छाड़ नही करनी चाहिये, हो सके तो अधिक से अधिक पेड़ो को लगावें। घर में किसी भी उत्सव या त्योहार के मौके पर कम से कम दो पौधा अवश्य लगावें तथा  उसका संरक्षण भी करे,।  पेड़ ही जीवन का आधार है।कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने किया । उन्होंने प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम मे अनन्ता बहन ,, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर,गजेंद्र प्रसाद ,भोला भाई, ओमनाथ भाई आदि शामिल थे।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *