- उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन और निर्दोष लोगों को मुकदमे से वरी करने की मांग
- पुनः एमएलए -एमपी बनने का सपना पाले लोग अशांति फैलाना चाहते हैं,उनके बहकावे में नहीं आने की अपील -भाकपा माले
- भाजपा -आरएसएस से जुड़े संगठन पूरे देश को नफरत और हिंसा की आग में झोंकने की साजिश कर रहे हैं,उनसे सतर्क रहें -माले
अशोक कुमार
छौड़ादानों : सिकटा विधायक कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आज भाकपा माले की एक उच्चस्तरीय टीम ने छौड़ादानो प्रखंड के पिपरा गांव का दौरा किया और लोगों से आपसी सौहार्द ,भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की।टीम में पार्टी के जिला सचिव प्रभूदेव यादव,राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव प्रसाद यादव,भैरव दयाल सिंह,रूपलाल शर्मा,जीतलाल सहनी,शंभुलाल यादव,नवलकीशोर सहनी,उपेंद्र सहनी,दिनेश कुशवाहा,अतिउल्लाह मियां,दीनानाथ राम,यदुनंदन राम,अनुज पासवान,नारद राम सहित पिपरा, दरपा,सुखलहिया और बथुआ हिया गांव के सैकड़ों ग्रामीण लोग शामिल थे।
कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पैदल ही पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों से दरवाजे -दरवाजे मिलकर 21अगस्त को घटित घटना के संबंध में बात की और लोगों से कहा कि पिपरा दरपा गांव का मिसाल है की यहां कभी सांप्रदायिक झगड़ा नहीं हुआ है।लेकिन कुछ उपद्रवी तत्व एक साजिश के तहत दंगा कराकर इस गांव को अशांत करना चाहते हैं।कुछ निहित राजनीतिक स्वार्थी तत्व भी जो पुनः एमएलए -एमपी बनने का सपना देख रहे हैं वे इस विवाद को बढ़ाना चाहते हैं ,उनके उकसावे या बहकावे में नहीं आए।21 तारीख को जो दुखद घटना घटी उसको भूल जाएं।जो घाव दिल दिमाग में है वह भर जाएगा। सभी लोग आपस में पहले की तरह मिलजुलकर रहें। आपसी भाईचारा और शांति – सौहार्द बनाए रखें।सब ठीक हो जायेगा।
लोगों ने भी कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के बातों का समर्थन किया।लोगों की मांग थी कि उपद्रवी तत्वों के खिलाफ प्रशासन निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करे।
कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने गांव के भ्रमण के बाद कहा कि लोग आपस में मिलजुलकर रहना चाहते हैं लेकिन भाजपा -आरएसएस और उससे जुड़े बजरंग दल एवम विश्व हिंदू परिषद के लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ में पूरे देश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं। इस इलाके में भी ऐसी साजिश रची जा रही है।समाज में सांप्रदायिक नफरत फैलाकर विभाजन पैदा करने की साजिश में लगे हुए हैं।हंसी खुशी के साथ मनाए जानेवाले पर्व त्यौहार को भी रक्तरंजित करने में लगे रहते है।धार्मिक महावीरी अखाड़े में भड़काऊ गाने और नारे का इस्तेमाल कर लोगो को उत्तेजित करने का काम कर रहे हैं।वे अपने हद दर्जे के घटिया राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए पर्व त्यौहारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।इस राजनीतिक साजिश को नाकाम करने का काम आम लोगों ने किया है,इसे बरकरार रखना है।इसीलिए कोई बड़ी घटना नही हुई।इसे बनाए रखे।
आगे उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि गांव समाज में शांति और अमन -चैन कायम रहे।यदि मुकदमे में कुछ निर्दोष लोगों का नाम आ गया है तो उनको कार्रवाई से वरी किया जाए। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले के जिला सचिव प्रभूदेव यादव और राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करके दी है।
28