शिवनगरी अरेराज धाम  नगर पंचायत में युद्ध स्तर पर चलाया जा  रहा है स्वच्छता अभियान  : विजय अमित

3 Min Read
अशोक
अरेराज : “अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी ” में स्वच्छता अभियान के तहत  लगातार कचरा उठाव में जिले के मोतिहारी – बेतिया से काफी आगे है। इसके लिए सन् 2021-22 से लेकर वर्तमान में पूरे नगर पंचायत कार्यालय कर्मी – बड़ा बाबू त्रिभुवन कुमार ,टेक्स दारोगा विजय भारद्वाज,  सह टेक्स दारोगा अमृत कुमार, सी० ओ० आकाश श्रीवास्तव ,रोहित सिह, – चालक टून टून सिंह ,-जेसीबी चालक राकेश कुमार ,बिजली मिस्त्री जितेन्द्र मिश्र ,सफाई जमादार नन्द किशोर गुप्ता, संजय पाण्डेय सहित समस्त विकास मित्रों द्वारा मिशन के रूप में सफाई कार्य संपादित हो रहा है।ज्ञात रहे कि सफाई के मामले मे अरेराज नगर पंचायत पिछले साल बिहार में द्वितीय और वर्तमान समय में नार्थ जोन में तृतीय स्थान पर  है ! पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ई० कृष्ण भूषण कुमार के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर बहुआयामी सोच के साथ चरणबदद्व तरीके से कार्यनीति बनाई गई है जिसका अनुकरण वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी  निखिल कुमार ने भी अपने कार्य पद्यति में स्वछता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एनजीओ निओनी के प्रबंधक विशाल कुमार  भी इस मामले को गंभीरता से लिया है ! पिछले तीन जुलाई से अरेराज में “बाबा सोमेश्व नाथ महादेव मंदिर “में हर सोमवार शुक्रवार एवं तेरश के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु  आते हैं और उनके लिए नगर पंचायत के पूरा मेला क्षेत्र में एक शाम पहले ही सफाई व्यवस्था शुरू कर दी जाती है। शाम को ही सारा कचरा उठवा  दिया जाता है ! विजय अमीत ने कहा कि अरेराज को भारत के मानचित्र पर पहुॅचाने का लक्षय है।मेरी संस्था “आयाम ” 1990 से गैर राजनैतिक सोच के साथ सत्ता और पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर युवा पीढ़ी को संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाती आ रही है।उन्होंने कहा कि 2020 से लगातार  एक सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार के रूप में मै”स्वच्छता अभियान चला रहा हूं।इस अभियान का मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। मै पूरे नगर पंचायत में जन जागरूकता अभियान . नुक्कड नाटकों के जरिये आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा हूं। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह केन्द्रीय टीम ने अरेराज में आम जनों से स्वच्छता का  फीड बैक लिया ।जनता ने सफाई कार्य की तारीफ की।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *