चिरैया प्रखण्ड में मिजिल्स पाॅजिटिव बच्चों के मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क

Live News 24x7
2 Min Read
  • मिजिल्स उन्मूलन के लिए  विशेष टीकाकरण अभियान का हो रहा है आयोजन
मोतिहारी : जिले के चिरैया प्रखण्ड में मिजिल्स पाॅजिटिव बच्चों के मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क हो गईं है।इसके बाद मिजिल्स उन्मूलन के लिए  विशेष टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।सिविल सर्जन पूर्वी चम्पारण डॉ रविभूषण श्रीवास्तव और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी शर्मा के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन करते हुए
डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा के नेतृत्व में इस क्षेत्र में मिजिल्स उन्मूलन के लिए  विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन वैधनाथपुर, कपूरपकडी, रघुनाथपुर में किया गया है। इस सम्बन्ध में डाॅ तुमराडा ने बताया कि बच्चों के शरीर पर दाने के साथ बुखार  मिलने पर ब्लड सैंपलिंग की गई थी, जांच में कुछ बच्चे मिजिल्स पाॅजिटिव मिले, जिसके बाद इस क्षेत्र में व्यापक सर्वे कर पांच वर्ष तक के बच्चों की सुची तैयार की गई। यहाँ कुल 400 बच्चों को एमआर टीके के लिए विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया। इसके तहत इन क्षेत्र में 8 अलग अलग सेशन साईट बनाकर बच्चों को टीके दिए गए। यह टीका अतिरिक्त खुराक के रुप में दिए गए, अभियान में 09 एएनएम,  08 आशा, 03 फैसिलीटेटर लगाये गए है।डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की मिजिल्स में शरीर पर बिना पानी वाले छोटे लाल दाने बुखार के साथ दिखते हैं, इसके प्रभाव से सर्दी-जुकाम, कफ और आँख में कांची का भी प्रभाव दिखता है, इससे बचने के लिए 9 माह,16 माह पर बच्चों को एमआर के टीके दिए जाते हैं, इससे बचाव के लिए साफ -सफाई जरुरी है। संक्रमण से दूसरों को बचाने के लिए मरीज का अलग रखना जरुरी है।मामले को लेकर चिरैया अस्पताल प्रभारी डाॅ श्याम पासवान तथा  प्रबंधक सारी सुविधापूर्ण व्यवस्था को लेकर सक्रिय है।
50
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *