अशोक वर्मा
मोतिहारी । बिहार में अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर एक अनुसूचित जाति के कर्मठ नेता को जब बैठाया तो जिले में चर्चा थी कि अब जिले के वर्तमान अध्यक्ष इंजीनियर शशि भूषण राय शायद हटाए जाएंगे लेकिन आला कमान ने उनके सेवा कार्यों को देखते हुए इन्हें पुनः जिला अध्यक्ष बना दिया ।चंद वर्ष पूर्व जब वे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने तब उन्होंने कुछ ऐसा विकास काम करके दिखाया जो पेंडिंग पड़ा हुआ था ,जैसे कि बंजरिया पंडाल कांग्रेस आश्रम चहार दिवारी निर्माण जो बड़ा काम था ।उसके बाद कार्यालय का उजड़ा छप्पर तथा ध्वस्त होने की स्थिति का भवन था, उसे उन्होंने सुधार कर नया भव्य लुक दिया। काफी पैसा खर्च करके उसकी गरिमा को उन्होंने वापस किया ।इतना ही नहीं पहली बार इकट्ठे 12 स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा चित्र उन्होंने कार्यालय में लगवाया और उद्घाटन समारोह तथा सेमिनार कर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियो को सम्मानित भी किया ।वैसे तो अभी कांग्रेस कार्यालय परिसर में बहुत से कार्य बचे हुए हैं जिसमें शहीद स्मारक का नया लुक देना ,उनकी मूर्ति स्थापित करना आदि है । गौरतलब है कि1917 मे जब महात्मा गांधी ने चंपारण मे सफल चंपारण सत्याग्रह चलाया था उस दौरान नगर के महान स्वतंत्रता सेनानी देवीलाल साह ने गाधी आश्रम के लिए गांधी जी को जमीन दान में दिया था। महात्मा गांधी ने उक्त जमीन पर आश्रम भवन का शिलान्यास किया जो बाद मे कांग्रेस आश्रम के नाम से जाने जाना लगा।आज भी प्रमाण के रूप में वहां पर शीलापटट लगा हुआ है । प्रदेश के नये काग्रेस अध्यक्ष ने गप्पू राय के सांगठनिक दक्षता को देखते हुए उनको उसी पद पर आसीन रखा जिससे आम कांग्रेसियो मे प्रसन्नता देखी जा रही है। पुण: अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के अलावा विभिन्न सामाजिक, सांगठनिक एवं स्वतंत्रता सेनानी संगठनो ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अरेराज महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर विजय शंकर पांडे ,प्रोफेसर रंजना पांडे, मुमताज अहमद,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संस्था की जिला संयोजिका राजकुमारी गुप्ता , गर्ल्स स्कूल के पूर्व प्राचार्य शशिकला, उत्तराधिकारी अशोक वर्मा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कौशल किशोर पाठक ,अजय कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता, इंजीनियर रत्नेश कुमार, पूर्व नगर पालिका सदस्य अनूप कुमार गुप्ता, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी रत्नेश्वरी शर्मा, अवकाश प्राप्त शिक्षिका एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी उषा त्रिवेदी, प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी देव प्रिये मुखर्जी ,रंग कर्मी एवं कवि अभय अनंत के अलावा अन्य काफी लोग हैं।
