मुजफ्फरपुर में 20 जुलाई की देर रात नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित मारवाड़ी स्कूल के समीप एक एडवोकेट के मकान पर दो बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौत हो गई थी जबकि इलाज के दौरान उनके तीन और अंगरक्षक कि अभी तक मौत हो चुकी है वहीं पुलिस ने मामले में आशुतोष शाही को 8 गोली लगने की बात कही थी इसके बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से एक बड़ा ही खुलासा सामने आया है कि मृतक आशुतोष शाही को 8 नहीं बल्कि 18 गोलियां मारी गई थी
गोलीबारी की घटना में 4 लोगों की हुई थी मौत
आपको बताते चलें कि 20 जुलाई की रात हुई गोलीबारी की घटना में जहां घटनास्थल पर ही शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मौत हो गई थी तो वही इलाज के दौरान उनके तीन और अंगरक्षक की भी अभी तक मौत हो चुकी है कुल मिलाकर इस गोलीबारी की घटना में कुल 4 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है
मृतक प्रॉपर्टी डीलर के पत्नी के आवेदन के आधार पर 6 लोगों पर हुई थी नामजद प्राथमिकी दर्ज
वही पूरे घटनाक्रम के बाद शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर मृतक आशुतोष साही के पत्नी के आवेदन के आधार पर 6 लोगों पर नामजद और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिककी दर्ज कराई गई थी जीसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वहीं एक आरोपी को न्यायालय से फिलहाल जमानत मिल गई है
मामले के नामजद एक आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से है दूर
वही आपको बता दें कि पुलिस ने मृतक प्रॉपर्टी डीलर के पत्नी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जहां चार लोगों को गिरफ्तार कर अभी तक जेल भेज चुकी है तो वही एक आरोपी को मुजफ्फरपुर के न्यायालय से अग्रिम जमानत प्राप्त हो चुका है लेकिन अभी भी कांड के एक नामजद अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से दूर है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है
मृतक आशुतोष शाही के कमर से ऊपर मारी गई थी सभी गोली
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में अपराधियों द्वारा शहर के जाने-माने मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष साही को जितनी भी गोलियां मारी गई थी वह कमर से ऊपर मारी गई थी वही मामले में केस के अनुसंधानकर्ता के द्वारा 13 गोलियां लगने का जिक्र किया गया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब 18 गोली लगने की बात सामने आ रही है जिससे प्रतीत होता है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही पर एक नही बल्की कई अपराधियों ने गोलियां बरसाई होगी
घटना के बाद पुलिस महकमे में मच गया था हड़कंप
आपको बताते चलें कि 20 जुलाई की रात दो बाइक सवार चार अपराधियों ने जिस तरह गोलियां बरसा कर शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही को मौत के घाट उतार दिया था वही घटना के बाद मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था जिसके बाद एडीजी आभियान और बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की थी
घटना के बाद एक साथ कई पुलिसकर्मियों को जिले से किया गया बाहर
वही आपको बताते चलें कि बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं वरीय अधिकारी मुजफ्फरपुर पहुंचे अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की जिसके बाद पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर किया गया और एक साथ शहर के कई थानेदार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी को जिला से बाहर भेज दिया गया वही दो डीएसपी का भी तबादला कर दिया गया
वही इन तमाम बातों के बीच अब देखने वाली बात होगी कि इतनी बड़ी घटना के बाद जिस तरह से पटना से वरीय अधिकारी मुजफ्फरपुर पहुंचे और अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया उसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अपराध पर किस तरह से नकेल कसने में कामयाब हो पाती है
25