अशोक वर्मा
जनकपुर धाम नेपाल : ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र लाहान द्वारा सेवा केंद्र के सभा भवन में “वर्तमान समय मे राजयोग की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।उस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार हरगोविन्द भाई ने उपस्थित भाई बहनों को योग की गहराई में उतारा । कॉमेंट्री के द्वारा बड़ा ही सुंदर योग की अनुभूति करायी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनकपुर क्षेत्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बीके सृजना दीदी ने विषय पर अपने अति प्रभावशाली प्रवचन में कहा कि वर्तमान समय दुनिया के लोग दिनोंदिन तनावग्रस्त होते जा रहे हैं। उपभोक्तावादी संस्कृति ,असीमित चाहत ,असंयमित जीवन शैली तथा परमात्मा से बढी दूरी के कारण आम मनुष्य विभिन्न समस्याओं से ग्रसित होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही समय है परमात्मा से मिलन बनाने का तथा उनसे शक्ति प्राप्त करने का। उन्होंने कहा कि जन्म मरण के चक्कर में आने से आत्मा का पावर काफी कमजोर हो गया है जिसके कारण विभिन्न समस्याओं एवं बीमारियों से आम लोग ग्रसित होते जा रहे है। ऐसे समय में राज योग का महत्व बढ़ जाता है। योग का अर्थ ही होता है आत्मा और परमात्मा का मिलन ।जिस दिन मनुष्य का परमात्मा के साथ मिलन होगा और उनके श्रीमत पर चलने लगेगा उस दिन से उसके अंदर शक्तियों का संचार होने लगेगा जिससे तनाव ,बीमारी ,डिप्रेशन टेंशन आदि से स्वत: मुक्ति मिलने लगेगी। सेमिनार एवं स्नेह मिलन के अवसर पर ब्रह्माभोजन का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लाहान आँख अस्पताल के अध्यक्ष रविद्र चौधरी शामिल हुये। धन्यवाद ज्ञापन सेवा केंद्र प्रभारी ने किया कार्यक्रम में सेवा केंद्र से जुड़े हुए काफी संख्या में भाई बहनों के अलावा अतिथि गण भी शामिल हुए।
35