मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में डिलेवरी के दौरान एएनएम और ममता द्वारा जबरन 15 सौ रुपये उगाही को लेकर प्रसूता के परिजनों और आशा कार्यकर्ताओ ने जमकर बवाल काटा।घटना 01 बजे की है।भानाचक निवासी सरफुद्दीनमियां की पत्नी हाजरा खातुन को दो जुड़वां बच्ची हुई।नार्मल डिलेवरी के बाद मौके पर तैनात एएनएम और ममता ने प्रसूता के परिजनों से जबरन 15 सौ रुपये ऐंठ लिये।गरीब प्रसूता ने जब अपने परिजनों से यह बातें बतायी तो वे आग बबूला हो गये और खूब बवेला मचाया।परिजनों को हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं का साथ मिल गया। आशा फेसिलेटर तथा आशा कार्य कार्यकर्ताओ ने एएनएम और ममता पर रुपये लौटाने के लिये दबाब बनाने लगे।खूब तू तू मैं मैं हुआ।झंझट बढ़ते देख दो ममता वहां से खिसक गयी।बड़ी फजीहत के बाद एक एएनएम को पांच सौ रुपये प्रसूता को लौटाने पड़े।आशा फेसिलेटर शयदा शबनम ने पूरी वारदात की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश को दी।उन्होंने जांच कर ममता और एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
21