उड़ान के 13 मिनट बाद इंडिगो का विमान उतरा; पटना से चले 181 यात्री सुरक्षित

2 Min Read

181 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़े इंडिगो विमान (Indigo flight 6E 2433) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई की। विमान ने पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि पायलट को तीन मिनट के अंदर में एक इंजन की खराबी का सिग्नल मिला। केबिन क्रू ने कुर्सी की पेटी बांधे रखने की जानकारी देते हुए यात्रियों को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया और दूसरी तरफ पायलट ने घुमाते हुए वापस 13 मिनट में विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया।

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, विमान के एक इंजन में टेकऑफ के बाद अचानक खराबी आ गई थी। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें फिर से दिल्ली भेजने की कवायद की जा रही है। जिस विमान का इंजन में खराबी आ गई है, उसकी मरम्मती करवाई जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

इधर, इंडिगो की फ्लाइट के अंदर जो भी हलचल हो रही थी उसे सीमेज कॉलेज के नीरज कुमार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट डाला। इसके बाद उन्होंने लिखा कि इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में पायलट ने कहा कि वापस पटना लौटना होगा, सारी एयरहोस्टेज़स तेजी से आईं। कहा कि अनाउंस करने पर आगे की सीट पकड़ कर अपना सर आगे वाली सीट पर हांथों के बीच टिका लीजिएगा। फ्लाइट में बहुत तेज आवाजे आ रही थी, बार बार टरब्यूलेन्स महसूस हो रहा था। 15 मिनट तक प्लेन में तनाव था, एयर ब्रेक्स पूरे खुले हुए थे, बहुत तेज इंजन की आवाजें आ रही था। हमलोग काफी घबरा गए थे। तेज झटके के साथ जमीन पर फ्लाइट टकराई। इमरजेंसी लैंडिंग हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *