पुष्पा की नकल कर रहे बिहार के तस्कर, यहां दूध टैंकर से इस प्रतिबंधित चीज की डिलीवरी

3 Min Read

ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में आपने दूध टैंकर से लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी तो देखी ही होगी। साउथ के फिल्मों के सुपरस्टर और फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा ने इस फिल्म में दूध टैंकर से तस्करी कर वन विभाग की टीम को काफी परेशान किया था7। अब यही कहानी बिहार में भी सामने आई है। तस्कर ने पुष्पा का नकल किया। तस्कर लाल चंदन के जगह लाल पानी यानी विदेशी शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस को शक न हो इसलिए सुबह-सुबह दूध टैंकर से शराब की डिलीवरी करते थे। कई दिनों से यह सिलसिला चल रहा था। अचानक मुजफ्फरपुर पुलिस इस टैंकर की जांच करवाई तो दंग रह गई। दूध टैंकर में इतनी शराब की बोतलें देख पुलिस चौंक गई।

सदर थाना की पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया बचने के लिए दूध टैंकर के जरिए शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। हाईवे पर एक दूध टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही शराब माफिया की तलाश में छापेमारी चल रही है। चालक की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी मो. निजिर के 37 वर्षीय शौकत अली के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

वहीं गिरफ्तार चालक शौकत अली ने बताया कि वो जम्मू कश्मीर के रियासी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वो पेशे से ट्रक चालक है। बीते मंगलवार को हरियाणा के रोहतक के एक व्यापारी ने उसे शराब से भरी टैंकर को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचाने के लिए कहा। इसके एवज में उसे 40 हजार रुपया मिले थे। वह पहली बार शराब की खेप लेकर चला था। इस दौरान आज सुबह वह मुजफ्फरपुर पहुंचा था। वह ट्रक खड़ा कर नाश्ता कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जब्त टैंकर 11 हजार लीटर का है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने टैंकर में शराब की खेप के ऊपर स्टील का चद्दर डाल दिया था। पुलिस ने जब टैंकर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी। इसके बाद खोजबीन में शराब पाया गई।

34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *