भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने DM व SP से न्याय के लिए किया मांग

1 Min Read
बलिया  जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों के द्वारा पत्रक सौपकर! पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया कि मामला दुबहड थाने के अंतर्गत दादा के छपरा ग्राम के निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अजय भारती बकरी चराने को लेकर मारपीट करने एवं गांव में आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ
पीढ़ीत अजय भारती के पिता राजेंद्र ने  डीएम व एसपी को लिखित शिकायत कर दिनेश राय पुत्र मनसी राय व राजा पाठक पुत्र सूरज पाठक एवं 25 से 30अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की
मनोहर भारती मण्डल सह संयोजक आजमगढ़ भीम आर्मी सोनू टैगोर सह संयोजक बलिया भीम आर्मी रामलगन बौद्ध भीम आर्मी राकेश भारती जिला महासचिव भीम आर्मी मनीष अम्बेडकर सुनील राम सोनू राम धनु पासवान नन्हे पासवान सलामुद्दीन अंसारी गफ्फार अंसारी सद्दाम गौरी शंकर दयाशंकर राम शिव शंकर राम एवं सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
45
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *