खबर बिहारके मोतिहारी जिले की है जहां मोतिहारी में घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। छात्रा का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल युवती का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिर गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दे कि यह घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर एफाईआर दर्ज की है। इसके बाद लगातार छापेमारी कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने दरवाजा खोला और घर में घुस गया। इसके बाद लाइट बंद कर दी। कुछ समझ पाती, तब तक हमलावर ने चेहरे पर एसिड फेंक दिया।
तेज जलन होने पर हम चिल्लाने लगे तो मां जाग गई। तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। शोर सुनकर पड़ोसी जुट गए और मुझे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टर ने छतौनी थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवती से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि चाचा से पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। उसने अपने चाचा के मामा के बेटे प्रियांशु पर एसिड अटैक करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी प्रियांशु हमें लगातार मैसेज कर बातचीत करने का दबाव बनाता था। पहले हम उससे बात करने से इनकार कर दिए, लेकिन लगातार दबाव के कारण कुछ समय तक बातचीत की। इसके बाद दोबारा दूरी बना ली और संपर्क तोड़ दिया तो आरोपी नाराज हो गया और बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया।
वही इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
15