- विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बिहार प्रांतीय कार्यसमिति बैठक का दूसरा दिन, महामंडलेश्वर ने कहा- अब संतो को भी सनातन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा
- महामंडलेश्वर ने कहा-सभी सनातनी मिटाए आपस का भेदभाव, देश को बनाए हिंदू राष्ट्र, विदेशी कम्पनिया कई प्रकार से अपने विचारों को कर रही प्रतिस्थापित
अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार के तीन दिवसीय (28-30 जुलाई) प्रांतीय बैठक के दूसरे दिन शनिवार को दीप प्रज्वलित कर सोमेश्वरधाम के महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी, विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे व अन्य ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. शहर के बड़ा बरियारपुर स्थित आवासीय होटल परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए रविशंकर गिरी ने कहा कि सभी सनातनियों को आपस का भेदभाव मिटाना है और भारत को पुनः हिंदू राष्ट्र बनाना है. कहा कि अब संतो को भी सनातन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा क्योंकि सनातन के विरोध में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देशद्रोही अंजाम दे रहे है. श्री गिरी ने कहा कि संगठन का विश्व भर में प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर हो रहा है. कहा कि हिंदू धर्म के रक्षा के लिए वे किसी प्रकार का बलिदान देने को तैयार है. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री परांडे ने कहा कि आज देश में चार तरह की विरोधी शक्तियां काम कर रही है. विदेशी कम्पनिया कई प्रकार से अपने विचारों को प्रतिस्थापित कर रही है. वही ईसाई और जेहादी भोलेभाले हिन्दुओं का धर्मान्तरण करा रहे है. साथ ही कम्युनिस्ट विचारधारा हिंदू के विरोध में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है. इन चारों शक्तियों से बजरंग दल को सावधान रहना होगा और प्रतिकार के रूप में खड़ा रहना होगा. कहा कि बजरंग दल आंदोलन और सुरक्षा के साथ-साथ सेवा का भी बहुत बड़ा संगठन है. कोरोना काल, बाढ़, भूकंप, वैश्विक महामारी इत्यादि अनेक प्राकृतिक विपदाओं में सेवा के लिए अगली पंक्ति में संगठन खड़ा मिलता है. श्री परांडे ने कहा कि समलैंगितता का क़ानून हमारी संस्कृति के खिलाफ है. इसका विरोध होना चाहिए और समान नागरिक संहिता सभी राज्यों को अविलम्ब लागू करना चाहिए. दूसरे सत्र में स्थानीय अधिवक्ताओं की बैठक में इन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को हिंदू भाव बनाकर न्यायालय से लेकर सड़क तक लव जेहाद, धर्मान्तरण, गौ रक्षा जैसे समस्याओं के संदर्भ में खड़ा रहना चाहिए. कहा कि अंग्रेजों का सीआरपीसी और आईपीसी क़ानून भारत के संदर्भ में ख़त्म होना चाहिए. क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार ने सांगठनात्मक विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव-गांव में हिंदू सुरक्षा समिति बनाकर बजरंग दल का जनजागरण शौर्य यात्रा निकाल कर युवाओं को संगठन से जोड़कर अनुशासित बनाकर देश सेवा में लगाना चाहिए. उद्घाटन सत्र में प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह ने बीते छह महीने के कार्यक्रमों का मंत्री प्रतिवेदन पढ़ा और आगामी छह माह का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बैठक में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत बिहार-झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता, प्रांत सह संपर्क प्रमुख सह विभाग मंत्री राणा रणवीर सिंह ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा ने किया. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से करीब 200 प्रतिनिधि बैठक में भाग ले रहे है. साथ ही आज की बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए. मौके पर क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र सामर्थ, गौ रक्षा क्षेत्र प्रमुख त्रिलोकी नाथ बागी, धर्म प्रसार क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज, पंकज सिंह सहित कई केंद्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजद थे
28