औराई. मोहर्रम को लेकर यौमे आशुरह की नौवीं पर शुक्रवार को चौकी जलूस का प्रदर्शन किया गया. स्थानीय लोहिया चौक पर चौकी जुलूस में शामिल होने को लेकर गहमागहमी के बीच प्रखंड के पाकड़ चौक, चर पुरवा, औराई गोट, नयागांव, महेश स्थान, मकसूदपुर, ससौली, मेडीडीह, चंडीहा, परसमा, बभनगावां समेत एक दर्जन विभिन्न गांव के अखाड़ों द्वारा चौकी जुलूस निकालकर मिलान किया गया, इस दौरान इस्लामिया अखाड़ा पाकर चौक के खिलाड़ियों ने लाठी डंडे से हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. चौकी जुलुस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. वहीं जुलूस को लेकर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिखी, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अपने पूरे दल बल के साथ गस्ती करते नजर आए.
31