जिलाधिकारी एवं पुलिसअधीक्षक, पूर्वी चंपारण की संयुक्त अध्यक्षता मे शांतिपूर्ण मुहर्रम के लिये बैठक की गई।

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिले भर में दिनांक 29 जुलाई 2023 को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणमान्य सदस्यों द्वारा अनेकों सुझाव दिए गए ।
मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा,  चिन्हित मार्ग/स्थल पर जुलूस मिलन क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने , पूर्व में घटित घटनाओं वाले स्थल पर विशेष चौकसी बरतने , 107 एवं बाउन्ड डाउन की करवाई तेज करने , संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, किसी अप्रिय घटना की सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने  , शरारती तत्वों पर विशेष चौकसी बरतने, अफवाहों पर ध्यान न देने, भूमि विवाद /कब्रिस्तान घेराबंदी मामले का निष्पादन त्वरित रूप से सुनिश्चित करने, डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने, सोशल मीडिया के गलत अफवाहों पर ध्यान न देने आदि विषयों पर अनेकों सुझाव दिए गए ।
उप मेयर, नगर निगम, मोतिहारी, डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मोहर्रम जुलूस के आने जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने, पेयजल , साफ-सफाई आदि को सुव्यवस्थित किया जाएगा ।
माननीय मेयर, नगर निगम, मोतिहारी ,श्रीमती प्रीति कुमारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा ।  युवावर्ग से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की उन्होंने अपील की
पुलिस अधीक्षक  ने अपने संबोधन में कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण  एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं  दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । पर्व में खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी । उन्होंने अफवाहों से बचने के लिए आमलोगों से अपील की । उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी हेतु अनुमंडल स्तर पर QRT का गठन किया गया है  ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मोतिहारी जिला गांधी जी की कर्मभूमि शांति संदेश के नाम से जाना जाता है , उन्होंने कहा कि जिले की मर्यादा को बनाए रखें । सोशल मीडिया के गलत अफवाहों से बचें , जिलेवासियों की सेवा के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है । मुहर्रम पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उन्होंने जिलेवासियों से अपील की ।
32
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *