सतना/मप्र : रामलीला समिति सतना (मप्र) और डाली बाबा आश्रम के सौजन्य से भव्य फीचर फिल्म “विंध्य के राम” के निर्माण की घोषणा की है। फ़िल्म के लेखक मनोज अग्निहोत्री एवं प्रस्तुतकर्ता आश्रम के नौवें आचार्य पीयूष दास जी महाराज ने संयुक्त रूप से उपस्थित पत्रकारों को बताया कि वनवास के दौरान चित्रकूट में बिताए बारह वर्षों का लेखा जोखा होगा फ़िल्म “विंध्य के राम” में। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का पटकथा लेखन एवं निर्देशन बहुचर्चित फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” का लेखन और निर्देशन कर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक डा. राजेश अस्थाना करेंगे। फ़िल्म की सम्पूर्ण शूटिंग चित्रकूट में ही होगी और स्क्रिप्ट तैयार होते ही रामलीला के कलाकारों के अलावा अन्य कलाकारों का चयन के साथ साथ भव्य सेट का निर्माण शुरू किया जाएगा।
फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता डाली बाबा आश्रम, निर्माता रामलीला समिति सतना (मप्र), पटकथा एवं निर्देशन डा. राजेश अस्थाना, लेखक मनोज अग्निहोत्री, संवाद डॉ. प्रभाशंकर मिश्र, छायांकन अशोक माही, संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब, प्रोडक्शन इंचार्ज ददौली पांडेय, मेकअप आर्टिस्ट माईकल, स्थिर छाया रिंकू गिरी का है तो संपादन मुंबई में बिहार के चर्चित फ़िल्म संपादक प्रेम आकाश एवं साउंड डिजाइन प्रेम कुमार के हैं। वही मुख्य सहायक निर्देशक चन्दन झा व विपुल सिन्हा, फ़िल्म में स्पॉट गोलू ठाकुर एवं स्थानीय होंगे।
31