कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गया जी के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने बिहार पर राज किया, लेकिन बिहारियों को सिर्फ मजदूर का टैग देकर छोड़ दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि आज आप देश के किसी भी राज्य में चले जाइए, हर जगह पुल, सड़क और इमारतें बिहार के युवा बना रहे हैं। यह इसीलिए है क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने मिलकर बिहार के युवाओं को बेरोजगारी का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे गलत फैसलों ने छोटे उद्योगों को बर्बाद कर दिया, जिससे रोजगार खत्म हो गए। क्या बिहार का युवा मजदूरी करने के लिए पैदा हुआ है? क्या यही बिहार का सपना है? राहुल ने सवाल उठाया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि उन्होंने डेटा सस्ता कर दिया, ताकि हर युवा इंस्टाग्राम और फेसबुक चला सके। लेकिन सच्चाई यह है कि जब आप रील बनाते हैं तो उसका फायदा अडानी-अंबानी को होता है, आपकी जेब में कुछ नहीं आता। युवाओं को रील नहीं, रोजगार चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि कभी बिहार शिक्षा का केंद्र था, जहां नालंदा विश्वविद्यालय जैसी विश्वविख्यात संस्था थी। महागठबंधन की सरकार आने पर हम नालंदा में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी दोबारा बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में आज शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत दयनीय है। छात्र बिना बिजली के पढ़ते हैं, माता-पिता लाखों रुपये ट्यूशन पर खर्च करते हैं और फिर भी परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाता है। इसका फायदा उन्हीं को होता है जिनकी पकड़ सत्ता और भ्रष्टाचार में है।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के एम्स के बाहर हजारों लोग रात में सड़कों पर सोते हैं। उनमें से अधिकतर बिहार के हैं, क्योंकि बिहार में अस्पताल अब इलाज के लिए नहीं, मरने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जाति-धर्म की नहीं, बल्कि गरीबों, युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं की सरकार होगी। “यह सरकार हर वर्ग की आवाज बनेगी।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इन लोगों ने वोट चोरी नहीं की होती तो आज देश में इंडिया गठबंधन की सरकार होती। बिहार में भी यही कोशिश की जा रही है, लेकिन बिहार का युवा बूथ-बूथ पर इसका मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत की धरती है। नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है।
39