अशोक वर्मा
मोतिहारी : शहर के. अगरवा स्थित वरदान हॉस्पिटल में इनर व्हील कल्ब ऑफ़ मोतिहारी लेक टाउन के द्वारा डॉ. चांदनी सिंह के नसिंग होम मे एसोशिएशन प्रेसिडेंट ज्योति महिपाल के द्वारा दिये गए प्रोजेक्ट एंजेल केयर किट के तहत10 दस महिलाओ को एंजेल केयर किट दिया गया। महिलाओ के बीच न्यट्रीशन किट भी दिया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष लोकिता कुमारी, चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, डॉ चांदनी सिंह, डॉ धीरज सिंह नीता शर्मा पी पी निशा देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डॉ.चांदनी सिंह ने नवजात शिशु के देख भाल समय पे स्तनपान के बारे मे बताया । वही डॉ. धीरज सिंह ने कहा कि आजकल बहुत ही कम उम्र मे हार्ट अटैक होने लगे है। इसके बारे में बताया कि खान पान रहन सहन सही रखे। ज्यादा तला, भुना भोजन, शराब वगैरह लेने से परहेज करे ।शाकाहारी भोजन करे तो अच्छा रहेगा।
कल्ब अध्यक्ष लोकिता कुमारी ने डॉ चांदनी सिंह और डॉ धीरज सिंह को शॉल ओढाकर और पौधा देकर सम्मानित किया।
बेगमपुर मलिन बस्ती मे पानी की बहुत दिक्कत थी। कल्ब के सदस्यों के सहयोग से मलिन बस्ती में चापाकल लगाया गया। चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने सर्वाईकल कैंसर और ब्रेस्ट केंसर के बारे में महिलाओ को जागरुक किया और उससे बचने का उपाय भी बताया। कुमारी चंदा वर्मा ने बुजुर्ग महिलाओ के बीच उम्र के हिसाब से हरी सब्जी दाल पोस्टिक आहार लेने की सलाह दी । वही बुजुर्गो के बीच 25 न्यूूट्रीशियन किट भी दिया गया। साथ ही पौधे भी लगाए गए। मौके पे पी पी निशा देव, कुमारी अमृता, सचिव अबिदा शमीम, आई एस ओ उषा कमल, चंद्र लता वर्मा, निशा प्रकाश कुमारी चंदा वर्मा उपस्थित थी।
18