गोपालगंज में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसपी सवर्ण प्रभात ,डीडीसी अभिषेक रंजन, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, सदर एसडीपीओ प्रांजल, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, शांति समिति के सदस्य सहित कई जन प्रतिनिध उपस्तिथित थे। एसपी सवर्ण प्रभात ने कहाकि मुहर्रम पर्व में जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। जुलुस में घातक अस्त्र शस्त्र, तलवार भाला इत्यादि और डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध। उपद्रवी फैलाने वाले लोगों पर सादे लिबास में पुलिस निगरानी रखेगी। सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी।एसपी ने लोगो से आपसी सौहार्द और शांति पूर्वक मुहर्रम का पूर्व मनाने की अपील की। मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति का बैठक किया जा रहा है। और लोगो से अपील किया जा रहा हैकि आपसी भाई चारा और सामाजिक सौहार्द के साथ मुहर्रम का पूर्व मनाये।
27