सुगौली थाना परिसर में हुई शांति समिति के बैठक नही हुआ संपन्न डीजे बजाने को लेकर जमकर लोगो ने किया हंगामा,लोगो का आरोप था कि सोमवार को शिवालय मंदिर में हिंदू समाज के लोगो के द्वारा डीजे बजाते हुवे जल चढ़ाने जाते है।उसपर प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई नही की जाती है और मोहर्रम में डीजे बजाने पर पाबंदी क्यू लगाई जा रही है सुगौली पुलिस एक तरफा सुगौली थाना क्षेत्र में एक धर्म के लोगो को खुश करने में लगी है। सुगौली पुलिस के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुवे थाना परिसर में ही लोग हल्ला करने लगे । जिसके वजह से शांति समिति की बैठक खत्म करते हुवे हल्ला करने वाले लोगो को थाना से बाहर निकाला गया।
26