फाइलेरिया प्रसार दर की पहचान के लिए जिले में होगा नाइट ब्लड सर्वे 

Live News 24x7
3 Min Read
  • स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
  • अन्तरविभागीय सहयोग से एनबीएस का होगा संचालन
सीतामढ़ी। फाईलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत 13 से 17 अक्तूबर के बीच होने वाले ” रात्रि रक्तपट संग्रह ” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु  सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, प्रयोगशाला प्रावैधिक, एवं पारा मेडिकल कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल मधुबन, डुमरा मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन सीतामढ़ी डॉ अखिलेश कुमार, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी देवराजू व जिला कार्यक्रम प्रबंधक असीत रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ यादव ने दृश्य-श्रव्य माध्यम से फाईलेरिया नियंत्रण एवं इस निमित्त रात्रिकालीन रक्तपट संग्रह के उद्देश्य से अवगत कराते हुए विस्तार से रक्त के नमूनों के संग्रहण के तरीके पर प्रकाश डाला ताकि गुणवत्तापूर्ण रक्तपट संग्रह किया जा सके। उन्होंने रक्तपट बनाने, रक्तपट अभिरंजन, माइक्रोस्कोप से माइक्रोफाईलेरिया का परीक्षण एवं स्लाईड के रख-रखाव पर विस्तार से जानकारी दी।
सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक टीम वर्क है और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और सामुदायिक उत्प्रेरक इसे गंभीरतापूर्वक पूरा करेंगे। चुकीं कार्यक्रम रात्रिकालीन है, ऐसे मे सभी की जवाबदेही बढ़ जाती है। स्थानीय अन्तरविभागीय सहयोग हेतु सभी प्रखंडों मे प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स बैठक आयोजित किए जा चुके हैं फिर भी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अच्छे से कार्यक्रम का सफल संपादन करेंगे।
डॉ माधुरी देवराजू ने बताया कि माइक्रोस्कोपी की गुणवत्ता बहुत ही जरुरी है और इसके लिए पूर्व मे भी मेडिकल कॉलेज मे सभी एलटी को प्रशिक्षित किया जा चुका है और डॉ यादव ने विस्तार से हर एक पहलू पर प्रकाश डाला है अतः गुणवत्तापूर्ण रक्तपट संग्रह अवश्य होंगे। उन्होंने बताया कि कालाजार उन्मूलन के साथ साथ फाईलेरिया उन्मूलन मे  भी सीतामढ़ी अग्रणी है। सीतामढ़ी ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्तर पर एमएमडीपी क्लिनिक खोलकर फाईलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को एक नई दिशा प्रदान की है जो राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय है ।
कार्यक्रम मे सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ पूरी रात्रि रक्तपट संग्रह टीम और सभी भीबीडीएस ने भाग लिया और भीडीसीओ  प्रिंस कुमार, पवन कुमार, एफ एल ए रजनीश कुमार, पीरामल फाउन्डेशन के रोहित कुमार, विक्रम कुमार कुमार, राजू रमण, राजीव कुमार, राजू रंजन आदि ने सहयोग प्रदान किए।
24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *