भतीजे को बचाने में चाचा की डूबकर मौत:पानी के तेज बहाव में डूब रहा था 14 साल का नाबालिग

Live News 24x7
3 Min Read

मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के नौबतपुर शिवदाहा गांव में गुरुवार दोपहर भतीजे को बचाने के चक्कर में चाचा की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव में बागमती नदी के उफान पर आने के बाद आई बाढ़ में 14 साल का नाबालिग केशव कुमार अचानक डूबने लगा।

दरअसल, नाबालिग किसी काम से कहीं जा रहा था, इसी दौरान वो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और गहरे पानी में चला गया। इसके बाद नाबालिग डूबने लगा। भतीजे को डूबता देख वहां मौजूद उसके 20 साल के चाचा नीतीश कुमार तत्काल पानी में कूद गए। नीतीश ने अपने भतीजे को तो बचा लिया, लेकिन खुद को नहीं बचा पाए।

गांव के लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी गांव के रास्ते और घर के आंगन तक पहुंच गया है। दोपहर बाद पवन दास का बेटा किशोर केशव कुमार अपने घर के दरवाजे से होकर सड़क की ओर जा रहा था। तभी पैर फिसलने से वो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और गहरे पानी में चला गया।

भतीजे को डूबता देख नीतीश ने बिना कुछ सोचे समझे छलांग लगा दी और पूरी ताकत से भतीजे को बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद तेज धारा में बह गया और थोड़ी दूर जाकर डूब गया।

घटना के बाद तत्काल आसपास के मौजूद लोगों ने पहले नाबालिग को किनारे किया और फिर मशक्कत के बाद नीतीश को भी पानी से निकाला। इसके बाद दोनों को तत्काल एम्बुलेंस से सिंहवाड़ा के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराया। पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने जांच के बाद नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि भतीजा केशव कुमार का इलाज सीएचसी सिंहवाड़ा में किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी बेनीबाद थाना को दी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा के एस.के.एम.सी.एच. भेज दिया है।

22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *