अशोक वर्मा
मोतिहारी : ब्रह्माकुमारी के अंतरराष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ राजयोगी 94 वर्षीय बीके बृजमोहन भाई ने बृहस्पतिवार की सुबह 10:30 बजे अपना पुराना शरीर छोड़ बाप दादा की गोद में ली ।उनहोने ब्रह्माकुमारीज के स्थापना के समय अभियंता की नौकरी को छोड़ ईश्वरीय कार्य में अपना जीवन समर्पित कर दिया ।उपरोक्त बाते पुष्प अर्पित करते हुए पतौरा सेवा केंद्र प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने कही ।संस्था के सभी भाई बहनों में वर्तमान समय ये सबसे वरिष्ठ थे।प्रभारी ने कहा कि महासचिव के रूप भाई जी ने संस्था का कार्य पूरे विश्व में फैलाया ।भारत के इस आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ लाखों लोगों ने उठाया। प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन या कोई बड़े त्यौहार के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के यहां बृजमोहन भाई वरिष्ठ बहनो के साथ निश्चित जाते थे और इनके योग का प्रभाव उनपर पडता था। ड्रामा अनुसार अगले पार्ट के लिए बृजमोहन भाई का जाना सभी ब्रह्मा बच्चों के लिए तो एक सूनापन है लेकिन परिवर्तन की बेला में उनका अगला पार्ट आरंभ होगा ।मोतिहारी पतौरा ब्रह्माकुमारी पाठशाला के तमाम भाई बहनों की ओर से आदरणीय बृजमोहन भाई को श्रद्धा पुष्प अर्पण-किया गया।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे बीके शंकर,बीके गायत्री, बीके नीलम,बीके सतीश,बीके मंजू,बी के पार्वती आदि मुख्य थे।
24