मणिपुर के शर्मनाक कांड के खिलाफ भाकपा माले का आक्रोश पूर्ण प्रतिरोध मार्च

3 Min Read
बृज किशोर 
छौड़ादानो : भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान के तहत मणिपुर में  महिलाओं को नंगा घुमाने और सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ न्याय की मांग पर प्रतिरोध मार्च छौड़ादानो- मोतिहारी रोड में नारायण चौक पर निकाला गया! भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भयावह घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने,  मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री ऐन वीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नारीवादीयो  और वकीलो की एक टीम तत्काल मणिपुर भेजने की मांग की है!
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व- भाकपा माले के जिला सचिव- प्रभुदेव  यादव अंचल सचिव रूपलाल शर्मा व जिला कमिटी सदस्य जीत लाल सहनी और इंसाफ मंच के तबरेज आलम, इंकलाबी नौजवान सभा के चांद कुमार, सुधीर कुमार ,मेराज अहमद और ध्रुव शाह, सरपंच मनोज कुमार सिंह, अखबर मियां, रामाधार प्रसाद, राम इकबाल यादव, उपेंद्र यादव, मुनीराम, रामभरोस पासवान ने किया!
आगे नेताओं ने कहा- मणिपुर में नफरती  भीड़ द्वारा कुकी महिलाओं पर यौन हमले की भयावह घटना से देश शर्मसार हुआ है! कांगपोकपी जिले में जब महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ पास के इलाके में गांव को जलाने वाली भीड़ से बचने की कोशिश कर रही थी! भीड़ ने महिलाओं के कपड़े उतारकर नंगा परेड पर मजबूर -यौन उत्पीड़न एवं सामूहिक बलात्कार कांड की अंजाम दिया! घटना 4 मई की बताई जाती है लेट से वीडियो वायरल हुआ है! लगता है देश में अब सरकार एवं प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है! 75 दिनों से जब दो समुदायों के बीच एक दूसरे के खिलाफ युद्ध छेड़ी है !
क्या डबल इंजन की सरकार हस्तछेप नहीं कर सकती थी? मूक-दर्शक बनी रही, घड़ियाली आंसू बहा रही है! सांप्रदायिक व जातीय तनाव भड़काना भाजपा शासन का लक्षण है! आज देशव्यापी विरोध दिवस के मौके पर भारी संख्या में नौजवान, महिलाएं, मजदूर -किसान ,लोकतंत्र एवं न्याय पसंद आम लोग बड़ी संख्या में एकजुटता जाहिर किए हैं! बहनों- बेटियों पर हमला नहीं सहेंगे,  लड़ेंगे- आगे बढ़ेंगे! हर जगह से आज आवाज सुनने को मिली है!
रूपलाल शर्मा- अंचल सचिव- छौड़ादानो पूर्वी चंपारण( बिहार)
26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *