- वीके इंटरनेशनल स्कूल में समारोहपूर्वक मनी गायक मुकेश की जयंती
अशोक वर्मा
मोतिहारी । शहर के बरियारपुर स्थित वीके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को मशहूर पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय मुकेश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनय कुमार शर्मा ने कहा कि मशहूर पार्श्वगायक मुकेश पार्श्वगायन के देदीप्यमान नक्षत्र थे। संगीत के क्षेत्र में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्कूल के प्राचार्य अंजनी अशेष ने बताया कि मुकेश की आवाज सीधे-सच्चे इंसान की आवाज थी। उन्होंने हर मूड के गीत गाकर यह साबित कर दिया कि वे अद्वितीय हैं । इस अवसर पर श्री अशेष ने मुकेश के गीत जाने चले जाते हैं कहां दुनिया से जाने वाले… और एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल… गाकर खूब तालियां बटोरीं ।वही छात्र-छात्राओं के द्वारा भी कई गीत प्रस्तुत किए गए। मौके पर शिक्षक विकास कुमार, कुणाल कुमार, आदित्य कुमार, विकेश कुमार, मोहन प्रभात, कंचन उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, अर्पिता कुमारी, रिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन आर्या, रजनी कुमारी, सुषमा कुमारी, राहुल कुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।
30