- विधानसभा चुनाव के पहले गया जी विशाल एकता सम्मेलन आयोजित किया जाए- पवन जायसवाल
गया जी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश के अध्यक्ष एवं ढाका विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि राजनीति में वैश्य समाज की अच्छी भागीदारी होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम सब एकजुट होकर लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि समाज में राजनीतिक चेतना की कमी के कारण राजनीतिक दलों द्वारा वैश्यों को उपेक्षा किया जा रहा है। जबकि वैश्य समाज देश की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है।
पुरानी गोदाम स्थित केसरवानी धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए हम सब यह तय करें कि हमारा कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। एक वैश्य समाज के सभी उप जातियों का बढा सम्मेलन गाधी मैदान में कराये जिसमें सभी वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता को निमंत्रण दे, और सभी वैश्य समाज के लोग अपना इसमें समय दे आगे कहा कि सारे मतभेद, मनभेद को भूलकर उस प्रत्याशी को चुनाव लड़ाऐ। उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से अपनी ताकत दिखाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। विधायक ने कहा कि वैश्य समाज में आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए सभी
वैश्य उपजातियों को एकजुट होना होगा। जब तक एकजुट नहीं होंगे तब तक राजनीतिक अधिकार नहीं मिल पाएगा। आगामी विसचुनाव में वैश्य समाज की अपेक्षा नहीं हो इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।
आगे उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोगों की अपनी मानसिकता को बदलनी होगी, गया मे गरिब अनाथ बेसहारा लोगों को शादी भी गया जी मे करवाएं जितना सहयोग होगा उतना करने का आश्वासन दिए हैं।शंभू केसरी ने कहा की सभी पार्टी को पता है वैश्य समाज की ताकत क्या है। वैश्य का निर्णायक वोट होता है। वैश्य समाज को हर हाल में प्राथमिकता देनी होगी। वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता लाल जी प्रसाद ने कहा की जातीय जनगणना में वैश्य समाज की सर्वाधिक जनसंख्या है लेकिन उसके अनुपात इसे भागीदारी नहीं मिल पा रही है। जो चिंता का विषय है। अगर सभी राजनीतिक दल वैश्यों को टिकट देगी तो उसे चुनाव में समर्थन करेंगे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ऋषि लोहानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। चुनाव में वैश्य समाज की अपेक्षा नहीं होनी चाहिए। जो राजनीतिक दल हमारे समाज को टिकट देगा उसे समाज चुनाव में जिताने का काम करेगा।
इस मंच का संचालन रामू केसरी ने किया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय, केसरी समाज के अध्यक्ष रामेश्वर केसरी, धीरेंद्र कुमार केसरी, विकास कुमार, मनीष कुमार सोनू समेत बड़ी संख्या में वैश्य समुदाय के लोग शामिल थे।
112