अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के अमर रिसोर्ट में श्री ललन कुमार सहनी को बिहार राज्य मछुआ आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर भाजपा मोतिहारी द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा श्री पवन राज एवं संचालन उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राधा मोहन सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि सेवा को सम्मान मिला।सम्बोधित करनेवाले मे, मोतिहारी विधायक श्री प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्री श्यामबाबू यादव, श्री राजकिशोर सहनी, श्री रविंद्र सहनी, श्री विजय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद शंकर सिंह, जिला प्रभारी श्री वरूण सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन, जिला महामंत्री श्री संजय चौधरी, मीडिया प्रभारी श्री गुलरेज शहजाद, श्री ऋतुराज पाण्डेय, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. अरुण कुमार, श्रीमती मीना मिश्रा, श्री सियावर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
