- 250 घरों में कालाजार रोगियों की होगी खोज
शिवहर। 15 जून 2025 तक कालाजार से प्रभावित 16 राजस्व ग्रामों में कालाजार मरीजों के घरों के आसपास 200 से 250 घरों में कालाजार मरीजों की खोज की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार, डीभीवीडीसीओ डॉ सुरेश राम एवं जिला भीबीडी कंसल्टेंट मोहन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया।
यह अभियान आशा कार्यकर्ता द्वारा चिन्हित क्षेत्रों के घरों में जाकर संभावित मरीजों की खोज की जाएगी। प्रखंड वार चिन्हित गांव की संख्या क्रमशः शिवहर 4, डुमरी कटसरी 2, पिपराही 3, पुरनहिया 1 एवं तरियानी 6 है जिसमें यह कार्यक्रम की जाएगी। कार्यक्रम का लक्ष्य कालाजार के छुपे हुए मरीजों की खोज करना है। मौके पर जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ राहुल, कामेश्वर प्रसाद, श्री कृष्ण शेखर सहित विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
