जीबीएम कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण के उपरांत पक्षियों को दाना-पानी दिया गया

Live News 24x7
2 Min Read
  • महाविद्यालय के लघु वनस्पति उद्यान में हैं महत्वपूर्ण औषधीय पौधे
गयाजी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में आइक्यूएसी, वनस्पति विज्ञान विभाग, एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गयी तथा महाविद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी के नेतृत्व में महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं उपस्थित छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में आम, अमरूद, लीची, नीम, जामुन, उड़हुल आदि के उपयोगी पौधे लगाये। इस कार्यक्रम का संयोजन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन एवं एनएसएस पदाधिकारी व सेहत केन्द्र की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया है। कॉलेज की पीआरओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कॉलेज में पहले से ही गर्मी के दिनों में गौरेयों, कबूतरों, कौवों, जांघिल पक्षियों थाई बर्ड्स एवं अन्य पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की जाती रही है। इसके साथ ही, परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से एक लघु वनस्पति उद्यान बोटैनिकल गार्डेन‌भी विकसित किया गया है, जिसमें तुलसी, करी, कॉस्टस, मेंहदी, लेमन ग्रास, गेंदा, कुकरौंधा जैसे औषधीय पौधे शामिल हैं। इन पौधों के साथ नेमप्लेट्स पर उनके वैज्ञानिक नाम भी लिखे हुए हैं, जिसे पढ़कर विज्ञान विभाग की छात्राएँ विशेष रूप से लाभान्वित होती आयी हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी ने छात्राओं को अपने घरों में एवं आसपास के क्षेत्रों में भी पौधारोपण करने का परामर्श दिया, ताकि पर्यावरण सुंदर और स्वास्थ्यवर्द्धक बना रहे हैं।पौधारोपण कार्यक्रम में प्रो अफशां सुरैया, बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ. दीपिका, डॉ सपना पांडे, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता घोष, प्रीति शेखर, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ सीता, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ. नुद्रतुन निसां, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, नीरज कुमार, रौशन कुमार, अजय कुमार, महेन्द्र प्रताप, राजेश कुमार एवं छात्रा आलिया, वंदना, सिंपी, पिया, गीतांजलि, वंदना, डॉली, पुष्पा, साएबा, रूबी, नीलम, शालिनी, कुमकुम, खुशी, सोनी, छोटी, आकांक्षा, प्रीति एवं अन्य की उपस्थिति रही है।
33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *