- गाँव के दो लाल ने कर दिया कमाल।
- दोनोँ भाईयों की हुई चर्चा चहुँ ओर।
परैया, गया, बिहार : गया के परैया प्रखण्ड अंतर्गत पहरा बाली पंचायत के गनौरि टोला निवासी रामस्वरूप महतो के दो पुत्र राजमंगल प्रसाद तथा रंजीत कुमार ने गाँव से बाहर रहते हुए भी अपने गाँव में पिछले 10 वर्षों से लगातार एक मंदीर निर्माण कार्य में लगे थे जो अब पूर्ण हो चुका है। दक्षिण भारतीय मंदीर के तर्ज पर बने इस नव निर्मित मन्दिर में शिव परिवार सहित पंचमुखी हनुमान जी, ब्रम्हा जी, नवग्रह इत्यादि की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। नव निर्मित मन्दिर में मूर्ति स्थापना के सुअवसर पर ग्यारह दिवसिये रुद्र महायज्ञ का शुरुआत आज लगभग 3 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा के साथ कर दी गई है। तपती धुप होने के बावजुद भी जलभरी करने जा रहे श्रद्धालु यात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ नाचते गाते लगभग 8 किलोमीटर की दुरी तय कर यज्ञ मंडप में वापस पहुँच कलश यात्रा को विराम दिए हैं। कलश यात्रा में राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकी का मनोरम दृश्य देख स्थानीय नागरिक भाव विभोर हो रहे थे। आज की यात्रा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस के साथ निजी बंदुक धारी तथा बॉउंसर भी नजर आए।
पुजन का कार्यक्रम विद्वान ब्राह्मण विनय भूषण तिवारी के नेतृत्व में नित्य 5 बजे सुबह से शुरू होकर 9 बजे सुबह तक चलेगा जिसके मुख्य यजमान राजमंगल प्रसाद तथा रंजित कुमार होंगे। शाम को लगभग 5 बजे से पंडित गौरंगी गौरी रामकथा कहेंगी राम कथा समाप्त होते ही मंझे हुए कलाकारों के द्वारा झांकी के साथ रासलीला किया जाएगा जिसका आनंद सभी भक्त गण ले सकेंगे। ज्ञात हो यज्ञ में मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की मनोरंजन के साधन के रूप में टॉवर झुला, नौका, ब्रेक डांस, ड्रैगन झुला के साथ ही खरीददारी के भी भरपुर साधन होंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन सहित रहने का उत्तम व्यवस्था है।आपको बता दें कि एक मजदुर के रूप में काम की शुरुआत कर दोनों भाईयों ने मिलकर खुद की कंपनी खड़ी कर लगभग 500 स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करा कीर्तिमान स्थापित किया है। बातचीत में रंजीत कुमार ने बताया कि आनेवाले समय में हमलोगों का अपने प्रखण्ड वासियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की इरादा है।
इस यज्ञ के आयोजन समिति के संरक्षक रामस्वरूप महतो, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद, उप सचिव नागमणी प्रसाद, कोषाध्यक्ष रजनी कांत वर्मा, सदस्य योगेंद्र कुमार, मुकेश राम, सुरेंद्र पासवान, लालचंद यादव, दिग्विजय यादव, नरेश प्रसाद, श्वेता कुमारी, सरिता सिन्हा, गीता देवि इत्यादि लोग पुरे यात्रा के दौरान सबपे नजर बनाए हुए थे।
616