मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का करें प्रयोग
शिवहर। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए इसके प्रबंधन से संबंधित तैयारी को ससमय पूरी करने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने बताया गया कि डेंगू एक मच्छर जनित रोग है जो संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से होती है।
मोहन कुमार जिला भीबीडी कंसल्टेंट द्वारा डेंगू के लक्षणों- तेज बुखार, जोड़ों में दर्द एवं आंखों के पीछे दर्द आदि के साथ साथ बचाव के उपाय बताए गए जैसे कूलर, फ्रिज पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दे एवं मच्छरदानी का प्रयोग दिन में भी करने पर जोर दिया गया।
मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंहा उपाधीक्षक, डॉ राहुल जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट, संजय कुमार, पूजा, बबली एवं एएनएम स्कूल शिवहर की प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रही।
