- बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन में नर्सिंग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
गया।आज बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन में नर्सिंग दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रा ) के राष्ट्रीय सचिव व संस्थापक अरविंद कुमार सिंह, सचिव रेखा सिंह, उप निदेशक प्रियरंजन सिंह राजपूत , प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार, प्रियांशु और सिस्टर आकांक्षा उपस्थित रहीं हैं।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर संस्थापक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक महान सेवा भाव रखने वाली महिला थीं, जिन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की सेवा कर नर्सिंग क्षेत्र को एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं का योगदान केवल नर्सिंग में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में सराहनीय और महत्वपूर्ण है।उपनिदेशक प्रियरंजन सिंह ने कहा कि हर वर्ष 12 मई को नर्सिंग दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान उन्होंने जिस समर्पण और करुणा से सैनिकों की सेवा की है, उसी की स्मृति में यह दिन नर्सों को समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि हेल्थ वर्कर्स आज के समय में फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं, जिनका योगदान अमूल्य है।
इस कार्यक्रम में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं—बेजनी, रिया, निर्मला, पिंकी ठाकुर, प्रिया, रीना, मुनकन्या, मीनू, नीतीश, पंकज और अभिमन्यु—ने सक्रिय भागीदारी निभाई है। इसके साथ ही, नॉन-टीचिंग स्टाफ से अजीत सिंह, राधा देवी, सोहन और राजू भी उपस्थित थे।
