बलिया। आज दिनांक 18.07.2023 को पूर्व की सूचना के अनुसार छात्र नेता सुरज कुमार यादव के नेतृत्व में सदर अस्पताल में व्यापक धांधली के विरोध में सी०एम०एस० का घेराव किया गया। तत्पश्चात् सी०एम०एस०. बलिया ने प्रदर्शनकारियों के बीच में आकर आश्वस्त किया कि दिनांक 23. 07.2023 तक सभी मांगे पूरी कर दी जायेगी।छात्र नेता सुरज कुमार यादव ने कहा कि दिनांक 25.07.2023 तक अगर सारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर जन आन्दोलन होगा। सी०एम०एस० बलिया के घेराव में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, अमित सिंह, सिन्टू यादव, मोहित चौधरी, अभिनव जी चंचल, रानू पाठक, अनुराग पटेल, हिमांशु सिंह, अमन सिंह, धिरेन्द्र यादव, रिशु पाण्डेय, मुरली यादव, अभिषेक वर्मा, अजीत वर्मा, मन्नु कुमार आदि छात्र नेतागण मौजूद रहे।
19