पटना, माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया ने बोरिंग रोड में द आईटी जोन में नये बॉश शो रूम का उद्घाटन और शुभारंभ किया और टेक्नोलोजी के क्षेत्र में पिछले तीन दशक से भी ज़्यादा समय से बिहार में काम कर रहे आईटी जोन (आस्ट्रिक ग्रुप) की सराहना की।
सबसे पहले और सबसे बेहतर की दिशा में काम कर रही यह महिला उद्यमीयो का प्रतिष्ठान है जो अपने आप में एक उदाहरण है। बताते चले कि
बॉश कंपनी टेक्नोलॉजी अपने नयें उत्पाद के साथ नवाचार के लिये पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है और आज सबसे अच्छी ब्रांड में शुमार है । उद्घाटन के मौक़े पर इस संस्थान के महिला उद्यमी और पार्टनेट्स श्रीमती रिमझिम सिंह, अनामिका आनंद, किरण गुप्ता और इस प्रथिष्ठान के कर्ता धर्ता (पार्टनर एव सीईओ ) श्री राजीव रंजन ने पूरे होम एप्लायंस के उत्पाद की जानकारी दी ।
द आईटी जोन अब सोनी प्रॉडक्ट्स के साथ साथ किचेन में महिला के काम में मदद्द के लिए काफ़ी उपयोगी सामान अब पटना में आप सभी के लिए एक छत के नीचे उपलब्ध हो गया है । आईटी के चेत्र में अनोखा कार्य कर रहे आस्ट्रिक ग्रुप के को फाउंडर श्री प्रभात कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार और इंफ़्रास्ट्रक्चर फील्ड के राजीव कुमार मंटू और श्रीमती अर्चना सिंह भी मौक़े पर रहकर इस इन उत्पादों का प्रशिक्षण लिया। माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया ने इसको एक नया प्रयास बताते हुए बिहार में टेक्नोलॉजी के लिए काम कर रहे आस्ट्रिक ग्रुप की सराहना की। बिहार में बॉश कंपनी के ब्रांच मैनेजर
मिस्टर संदीप पांडेय, मिस्टर मनीष रीजनल मैनेजर, मिस्टर संजीव सिंह एएसएम राजीव, पृथ्वी, आसुतोष, आशीष, एंड रेडियो जॉकी RJ रोबिन ने शोरूम पर आने वाला अतिथी का स्वागत, उनके ज़रूरत और उनके बॉश के बारे मैं उनके विचारों को रिकॉर्ड किया।
19