मोतिहारी : पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना की ओर से एक विशेष सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 120 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया। इस अवसर पर एडीएम मोतिहारी, सिविल सर्जन मोतिहारी, एसीएमओ मोतिहारी, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. अशुतोष शरण, डॉ. सौरभ, ओएसडी टू डीएम श्री अमरेश समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हृदय रोग से अचानक पीड़ित व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर (CPR) देने के सही तरीके पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने हाथों से सीपीआर देने की विधि को सीखा और समझा कि कैसे समय रहते उचित हस्तक्षेप किसी की जान बचाई जा सकती है।
डीएम सौरभ जोरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, “सीपीआर एक ऐसी जीवन रक्षक तकनीक है, जिसे हर व्यक्ति को सीखना चाहिए। आपातकालीन स्थिति में यह कौशल किसी की जान बचाने में निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता को सीपीआर की तकनीक सिखाकर उन्हें आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाना था। जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने प्रशिक्षण के दौरान वास्तविक जीवन पर आधारित उदाहरण भी साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को गहन जानकारी मिली।
जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना निरंतर ऐसे सामाजिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जीवन रक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
