अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के प्रांगण में शिव चर्चा करती महिलाएं को चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश एवं प्रेसिडेंट अमृता कुमारी अमृता ने एनीमिया अवेयरनेस पे जागरूक कराया एवं बताया कि महिलाओं को कैसे रहना चाहिए महिलाएं को अपने ऊपर पूरा ध्यान देना चाहिए अगर सही से खानपान नहीं होता तो एनेमिया की बीमारी हो जाती है पर परिवार बच्चों को देखते ही साथ में अपने ऊपर पूरा ध्यान देना चाहिए महिलाएं स्वस्थ रहेंगे तभी अपने परिवार को चलाएंगी जैसे –दूध, केला, चना, दाल,फल, खाना चाहिए ।
वही आश्रम के प्रांगण में पौधारोपण किया गया , फल और फूल एवं आयुर्वेदिक पौधा लगाया गया, बेलपत्र ,जामुन ,पपीता, सेमर,लीची,एवं तुलसी का पौधा लगाया गया।
इस कार्यक्रम में पीपी रजनी कौशल, पीपी निशा देव ,आईपीपी राखी साह, कोषाध्यक्ष चंद्र लाचा वर्मा एवं आश्रम का सचिव डॉक्टर जय गोविंद जी, राम भजन, दिलीप कुमार एवं एडिटर आबिदा शमीम उपस्थित थे।
27