अशोक वर्मा
मोतिहारी : एक तरफ जहां विधायक सांसदों को कई कई पेंशन का लाभ मिल रहा है तथा वेतन मद में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है वैसे दौर में यह कितनी हास्यास्पद बात है कि बिहार सरकार विधवाओं की पेंशन की राशि ₹400 करके उसके प्रचार पर करोड़ों रू खर्च कर रही है ,ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।उक्त बातें भाकपा माले के वरिष्ठ नेता भाग्य नारायण चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही । उन्होंने कहा है कि सत्ता में जाने के पूर्व सभी लोग गरीबों की बातें खूब करते हैं लेकिन गरीबों का इस्तेमाल सिर्फ सीढी के रूप में करते हैं जिसका जीवंत प्रमाण है कि विधवा पेंशन की राशि ₹400 करके उसके लिए बिहार सरकार विज्ञापन पर करोडो रुपए खर्च कर रही है ।ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए तथा जनप्रतिनिधि जो आज लाख रुपया पेंशन मद मे उठा रहे हैं उनमें अगर जरा भी इज्जत प्रतिष्ठा हो तो अपने पेंशन या वेतन राशि को विधवा, विकलांग एवं वृद्धो के पेंशन मद में देकर समाज के समक्ष उदाहरण पेश करनी चाहिए।
26